ABOUT US.

Get to know more aboutVatsalya Arogya Dham - A Multi-Specialty Hospital

प्रकृति की गोद मे बसी परम पुज्य वात्सल्य रत्नाकर आचार्य श्री विमल सागर जी महाराज की पावन पवित्र जन्मभूमी ग्राम – कोसमा, तहसील – जलेसर, जिला – एटा (उ. प्र.) जहा उनके शिष्य सर्वान्गभुषण आचार्य श्री चैत्य सागर जी महाराज ने अपने गुरु की स्मृति मे गुरु की ही प्रेरणा से अनावृत आयुर्वेद व एलोपेथी एक छोटे से ऑषधालय को जो टुण्डला व कोसमा कस्बे मे करीब 40-50 वर्षो से चल रहा था, उसको एक परोपकार व जन कल्याण के भावनाऑ को ध्यान मे रखकर एक अस्पताल ‘वात्सल्य आरोग्य धाम’ के निर्माण करने की प्रेरणा व आशिर्वाद दिया। अखिल भारतीय जैन समाज उनकी इस भावना से प्रेरित होकर मुक्त हस्त से अपना अपना योगदान देने का संकल्प लिया – फिर क्या था मात्र 3 साल मे ही एक अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण पूर्ण हो गया।

यह दो मन्जिला वात्सल्य आरोग्य धाम लगभग 10 बीघे मे फैला हुआ है. इसका निर्मित क्षेत्रफल लगभग 60 हजार स्कायर फीट है। 40 बिस्तरो वाले इस अस्पताल मे डॉक्टरो व नर्सिंग स्टाफ के रहने के लिये अलग से अत्याधुनिक सुविधा युक्त फ्लेट्स बनाये गये है तथा स्त्री-प्रसुति, शिशु रोग, नेत्र, दन्त, नशा-मुक्ति, जनरल फिजीशियन विभाग व लेबोरेट्रि, पेथोलॉजी, एम्बुलेन्स, इत्यादि सुविधाये यहा संचालित होगी। जनरल सर्जरी के अतिरिक्त भविष्य मे न्युरो सर्जरी, डायलिसिस, प्रत्यारोपण आदि सर्जरी की सुविधाए भी उपलब्ध करवाई जायेगी।

कोसमा ग्राम जहा की आबादी केवल करीब 3500 है तथा तहसील-जलेसर के अन्तर्गत 152 ग्राम व शहरी क्षेत्र आते है जहा की कुल आबादी 5 लाख है वे इस अस्पताल से निश्चित रूप से लाभान्वित होगे।

VAD_shrtlogo

Vatsalya Arogya Dham

Industry

Healthcare

Founded

29 December 2018; 2 years ago

Founder

Vatsalya Ratnakar Acharya Shri Vimal Sagar Jan Kalyan Trust

Key People

Shanti Tongya
(Hospital Incharge)

VISION AND MISSION.

That enlighten our path in hospitality & medical industry.

भविष्य में इस क्षेत्र पर ही वात्सल्य रत्नाकर आचार्य श्री विमलसागर जनकल्याण ट्रस्ट रजि. जयपुर के माध्यम से एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का “स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र” स्थापित करने की योजना है जिसमें विद्यार्थी प्रशिक्षण लेकर अपना उद्योग स्थापित करने व दूसरों को भी इसमें रोजगार देने में सक्षम होंगे।

This is the heading

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.